On Shushil Roy

माओवादी आन्दोलन के शीर्ष नेता सुशील राय 18 जून 2014 को शहीद हुए। कामरेड सुशील राय उन क्रान्तिकारियों में से थे, जिनका जीवन ही उस समय की क्रान्ति का इतिहास भी हो जाता है। जैसे माओं के जीवन को हम चीनी क्रान्ति के इतिहास से अलग करके नहीं देख सकते, ठीक उसी तरह कामरेड सुशील राय के जीवन को भी हम नक्सलबाड़ी-माओवादी आन्दोलन से अलग करके नहीं देख सकते।

सुशील राय के साक्षात्कार पर आधारित उनके जीवन वृत्त को उनके साथियों ने मेहनत से तैयार किया है। यह पुस्तिका हमें मेल से प्राप्त हुई है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।. You can download it from Sushil Roy Autobiography_BOOK- final.